Sahara Refund
Sahara Refund : सहारा इंडिया में करोड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है | सभी सहारा निवेशकों के लिए राहत भरी खबर निकल के सामने आ रही है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक सहारा रिफंड मिलना शुरू हो जायेगा |
हाल ही में Portal में Resubmission Process स्टार्ट हो गई है | हम आपको बता दे की Resubmission से पहले भी Sahara Refund Claim के आवेदन भरे जा चुके है लेकिन कुछ त्रुटियाँ होने के कारण Sahara Refund के आवेदन रद्द कर दिए है |
जिन्होंने Resubmission से पहले Claim कर चुके है वे निवेशक अपने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने Claim का Status चेक करें और इसमें पाई गई त्रुटी/गलतिओं को समझे और सुधार करके Sahara Refund Resubmission की Process को पूरा करें |
Sahara Refund Resubmission
सभी सहारा निवेशकों को सूचित किया जाता है कि Sahara Refund Resubmission की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वे निवेशक जिन्होंने पिछले सेशन में सहारा रिफंड के लिए Claim किया था लेकिन उनका पैसा अभी तक नहीं मिला है , वे अपने पहले Claim का Status चेक करे एवं अपने Sahara Refund Claim की प्रक्रिया में की गई गलतिओं को शुधारे एवं पुनः Claim करें |
Sahara Refund के पहले सेशन में 10000/- रुपये की राशि Refund हुई है पर Sahara Refund Resubmission के 45 दिनों के भीतर 500000/- हजार रुपये की राशि खाते में रिफंड की जाएगी |
Sahara Refund Resubmission kaise kare
Sahara Refund Resubmission करने के लिए सबसे से पहले सहारा रिफंड पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करें उसके बाद Home page पर Resubmission New के आप्शन पर पर क्लिक करें अब Claim Request Number (CRN) दर्ज कर के कैप्चा भरें Mobile नंबर पे प्राप्त OTP से सत्यापित कर के आगे बढे अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी को चेक करें और Next के आप्शन पे क्लिक करें
अब आपके सामने Sahara Society का डाटा बेस ओपन हो जायेगा जिसमे आपका अकाउंट No, सोसाइटी का नाम, सदस्यता संख्या, ओपनिंग Date Total जमा पूँजी एवं, आपके द्वारा प्रस्तुत सहारा सोसाइटी प्रमाण दिखेगे सभी जानकारी को जाँच ले उसके बाद Review & Resubmit के आप्शन पर क्लिक करें Deficiency Certificate को download कर के त्रुटी/गलतिओं का पता करें और उसमे शुधार करें और दोबारा Resubmission Generate के आप्शन पे क्लिक करके download करें और प्रिंट निकाले
अब Resubmission Form की हार्ड कॉपी में फोटो एवं हस्ताक्षर करके स्कैन करें और सहारा रिफंड पोर्टल में जमा करें |

Sahara ka Paisa kab tak milegaa : सहारा का पैसा कब तक मिलेगा
सभी सहारा निवेशकों के सूचित किया जाता है की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Sahara Refund की राशि 10000/- से बढ़ा कर 50000/- हजार रुपये कर दिया है अर्थात अब सहारा नेवेशकों को पचास हजार रुपये तक की राशि रिफंड की की जाएगी हम आपको बता दे की Sahara Resubmission की प्रक्रिया चालू हो चुकी है सभी सहारा निवेशक Resubmission कर सकते है और 50000/- हजार रुपये तक की राशि 45 दिनों के भीतर आपके खाते में डाल दी जाएगी ध्यान रहे की Resubmission सही एवं स्पष्ट प्रस्तुत करे ताकि आपका Claim रिजेक्ट न हो |
Sahara Refund Resubmission ke liye kya Document Lagege
- Claim Request Number (CRN)
- Adhaar Card से लिंक मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
- सहारा सोसाइटी सदस्यता प्रमाण दस्तावेज (सहारा पासबुक,)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
Sahara Refund करते समय ध्यान देने योग्य बाते
- Sahara Refund Resubmission करते समय सोसाइटी का सही चयन करें
- सदस्यता संख्या, खाता संख्या, ओपनिंग Date, कुल जमा पूँजी की जानकारी स्पष्ट एवं सही दर्ज करें
- सहारा सोसाइटी सदस्यता प्रमाण के प्रस्तुतिकरण सही एवं स्पष्ट करें अर्थात स्कैन किये हुए दस्तावेज सही साइज़ एवं सही फोर्मेट में अपलोड करें
- Claim (दावा ) प्रस्तुतिकरण में फोटो पे हस्ताक्षर एवं स्थान सही से दर्ज करें
- Claim (दावा) को PDF फोर्मेट में ही स्कैन करके अपलोड करें
- Resubmission करने के बाद आपके मोबाइल पे Resubmission का SMS जरूर चेक करें
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Sahara Refund से जुडी जानकारी जैसे Claim कैसे करना है, Claim करने में क्या दस्तावेज लगेगे एवं सहारा रिफंड का पैसा कब तक आ सकता है ये सभी जानकारी बताई हुई है | हम आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – सहारा रिफंड की वेबसाइट क्या है ?
उत्तर – Sahara Refund की Official Website https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/ है किसके माध्यम से सहारा निवेशक Online Claim प्रस्तुत कर सकते है |
प्रश्न – Sahara का पैसा कब तक आयेगा ?
उत्तर – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Sahara India का पैसा नवम्बर 2024 से लेकर जनवरी 2024 तक आ सकता है ?
प्रश्न – सहारा इंडिया कितना पैसा लौटाएगा ?
उत्तर – सहारा इंडिया निवेशकों को सहारा इंडिया के पहले Claim पर 10,000 रुपये की राशि लौटाने की बात कही गई थी जिसके आधार पर 10000 रुपये पहली रिफंड राशि लौटाई जा चुकी है | पर अब Resubmission portal चालू हो चूका है जिसमे सहारा निवेशकों को 50,000/- रुपये तक की राशि लौटाने की योजना है |