Anganwadi Bharti 2024 -आंगनवाडी में निकली सीधी भर्ती यहाँ से देखे आवेदन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

(Up Anganwadi Bharti 2024) उत्तरप्रदेश के 31 जिलो में आगनवाड़ी पदों के 23753 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है एवं इसमें सिर्फ महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकती है एवं इसमें आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी का 12वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा वह महिला जहा यह भर्ती निकली है वहा की मूलनिवासी है इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन किया जायेगा एवं इसका ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से आगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता के 23753 के रिक्त पदों को भरने के लिए यह राज्य के कुल 31 जिलो में की जायगी एवं यह महिला अभ्यर्थी के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है अभ्यर्थी तय तिथियों के अन्दर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इसका आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता जांच ले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस भर्ती में आगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति सीधी भर्ती द्वारा की जायगी

उत्तरप्रदेश आगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ

Note: सिर्फ महिला उम्मीदवार ही कर सकती है आवेदन

आवेदन प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी एवं प्रक्रिया

आयु सीमा –

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी में आने वाली महिला अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट दी जायगी

आवेदन शुल्क

ऊतर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती 2024 में आवेदकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है | यह आवेदन निः शुल्क है |

  • GEN/OBC/EWS -0/-
  • SC/ST – 0/-

शैक्षणिक योग्यता –

10 +12वी उत्तीर्ण किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एवं अभ्यर्थी को जिस जिले से आवेदन करना है वहा का मूलनिवासी होना अनिवार्य है

आवेदन तिथि –

उत्तरप्रदेश आगनवाड़ी भर्ती 2024 जिला सहित भर्ती का विवरण एवं आवेदन तिथि

जिला का नाम कुल पद अंतिम तिथि
महोबा 156 21/10/2024
वाराणसी 199 25/10/2024
झाँसी 290 17/10/2024
हमीरपुर 164 15/10/2024
अमेठी 427 17/10/2024
कन्नौज 138 17/10/2024
आगरा 469 19/10/2024
अम्बेडकर नगर 350 निर्धारित
आजमगढ़ 461 निर्धारित
बहराइच 632 निर्धारित
बलिया 77 निर्धारित
बलरामपुर 388 निर्धारित
बाँदा 210 निर्धारित
बाराबंकी 420 निर्धारित
बुलंदशहर 457 निर्धारित
देओरिया 294 निर्धारित
फिरोजाबाद 368 निर्धारित
गाजीपुर 398 निर्धारित
गोंडा 279 निर्धारित
गोरखपुर 549 निर्धारित
हरदोई 590 निर्धारित
जालौन 317 निर्धारित
जौनपुर 330 निर्धारित
कानपूर देहात 256 निर्धारित
कुशीनगर 285 निर्धारित
मैनपुरी निर्धारित
मोरादाबाद 104 निर्धारित
प्रयागराज 516 निर्धारित
सहारनपुर 428 निर्धारित
सुल्तानपुर 415 निर्धारित

उत्तरप्रदेश आगनवाड़ी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर visit करे और उम्मीदवार लॉग इन करे अगर पहले से पंजीयन है अगर नहीं है तो नया पंजीयन करें |उम्मीदवार पंजीयन के लिए नया पंजीयन पे क्लिक करे और उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे उमीदवार का नाम, पिता का नाम, जिले का चयन करें, मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं e-mail Id एवं कैप्चा पंजीयन फॉर्म में प्रविष्ट करें उनसके बाद “पंजीकरण करे” के बटन का क्लिक करके पंजीयन पूरा करें | अब प्राप्त पंजीयन क्रमांक या e-mail id और पासवर्ड से लॉग इन करें | उसके बाद आपके सामने Up Anganwadi Online Application Form open हो जायेगा | अब फॉर्म में उम्मीदवार का फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि upload करें| अंत में सबमिट के बटन में क्लिक कर के आवेदन जमा करें |

उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती आवेदन फॉर्म लिंक

नया पंजीयन यहाँ से करें Click Here

पहले पजीकृत उम्मीदवार यहाँ से लॉग इन करे Click Here

निष्कर्ष

इस लेख में उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती 2024 की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है एवं आवेदन सम्बन्धी डायरेक्ट लिंक दी गई है यहाँ से आप आवें कर सकते है | हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top