Success Story

Success Story – रु 5000 रुपये उधार लेकर शुरू किया बिज़नेस आज रु 43,000 हजार करोड़ के है मालिक |

Success Story: नमस्कार दोस्तों आज हम भारत देश के एक ऐसे बिज़नेस मैंन की Success Story बताने वाले है जिन्होंने 5000 हजार रपये उधार लेकर बिज़नेस सुरु किया था | हम बात कर रहे है, हितेश चिमनलाल दोषी (Hites Chimanlal Doshi) जो की इंडिया के Top Business man में से एक है इन्होने सन 1985 में अपने किसी रिस्तेदार से 5000 हजार रुपये उधार के लिए व्यवसाय की नीव डाली थी |

Success Story

हम बात करे आज की तो 40 साल बाद हितेश चिमन लाल दोषी (Hites Chimanlal Doshi) रु 43,000/- करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हो गए है | हम आपको बता दे की हितेश चिमनलाल दोषी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक “वारी ग्रुप” के मालिक है

WAREE ENERGIES सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को वारी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी वारी एनर्जीज का IPO Stock Market में लिस्ट हुआ है | WAREE ENERGIES के शेयर सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को 56% के जबरजस्त प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए है इसकी साथ ही हितेश चिमनलाल दोषी जी और उनकी फैमली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अमीर फैमली की लिस्ट में सामिल हो गई है |

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबित ” वारी एनर्जीज ” की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद हितेश चिमनलाल दोषी और उनकी फैमली की कुल सम्पति बढ़ कर करीब 43,0000 (5.2 अरब डॉलर) हजार करोड़ रुपये हो गई है | जो की WAREE ENERGIES की लिस्टिंग के पहले की अपेक्षा दुगनी हो गई है |

हितेश चिमनलाल दोषी जी की Success Story

हितेश चिमन लाल दोषी जी का जन्म 22 फरवरी 1967 महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक छोटे से गाँव टुनकी में हुआ हितेश चिमन लाल दोषी की age 57 वर्ष है | उनके पिता बुलढाणा गाँव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे। सीमित सुविधाओं वाले एक गाँव से आने वाले हितेश का प्रारंभिक जीवन कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा था | उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई वे कॉलेज की पढाई के लिए मुंबई अ गए |

उन्होंने मुंबई के श्री चिनॉय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में प्रवेश लिया साथ में गुजारे के लिए छोटे – छोटे काम हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंट का काम किया | Business शुरू करने के लिए उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार से 5000 हजार रुपये उधार के तौर पर लिए हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंट का व्यापर चालू किया एवं यापन के खर्चे पूरे किए और कॉलेज की फीस का भुगतान किया। साल 2014 में दोषी जी ने इकोनॉमिक टाइम्स के इंटरव्यू में यह जानकारी दी |

ग्रेजुएशन करने बाद दोषी जी ने बैंक से 1,50,000/- रुपये कर्ज लेकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खोली कंपनी में शर गेज गैस स्टेशन सामग्री, और बल्ब बनती थी फिर धीरे-धीरे पंप हीटर, कुकर लालटेन, बिजली के उपकरणों की संभावना दिखी उनकी कंपनी के के उपकरणों के लिए आर्डर अमेरिका, और यूरोप से मिलने लगे |

2021 में योरस्टोरी से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया की वे 2007 में जर्मनी गए थे जहा ट्रेड प्रदर्शनी में सोलर की क्षमता ने उनको काफी प्रभावित किया | तब उन्हें थर्मल इक्विपमेंट बिजनेस को बेचने और सोलर-सेल बनाने पर ध्यान दिया |

उनकी कंपनी का नाम अपने गाँव के स्थित वारी मंदिर के नाम पर रखा है | कुछ सालो में इंडियन गवर्नमेंट ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बहुत बढ़ावा दिया है |

WAAREE ENERGIES: के बारे में

वारी एनर्जीज भारत देश की सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियो में से एक है | जिसकी क्षमता 12,000 मेगावाट है | इसकी कंपनी की आय का अधिकतर हिस्सा अमेरिका को निर्यात बिक्री से होता है | 57 वर्षी हितेश चिमनलाल दोषी वारी एनर्जी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं | उनको दो भाई और भतीजे वारी ग्रुप के डायरेक्टर है | ग्रुप की 2 अन्य कंपनियों- वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और वारी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का भी सबसे बड़ा शेयरधारक है। ये दोनों कंपनी पहले से शेयर बाजार में लिस्टेड है |

निष्कर्ष

इस लेख में चिमनलाल दोषी जी की Success Story के बारे में बताया है साथ में WAREE ENERGIES के बारे में एवं उनको चेअरमेन हितेश चिमनलाल दोषी जी बारे में विस्तार में जाकारी दी गई है | इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारी वेबसाइट में विस्ट करते रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top