समग्र id से भूमि लिंक करवाना हुआ अनिवार्य
समग्र id से भूमि लिंक करना हुआ अति आवश्यक जल्द ही यह काम करवा ले नहीं तो सरकारी योजनाओं से वांछित रहना पड़ सकता है | जिन लोगो के पास अपनी खुद की निजी जमीन है उनको समग्र id से भूमि लिंक करवा लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न आये सभी राज्य सरकार द्वारा यह सूचना जारी की गई है कि अपनी अपनी निजी जमीन समग्र से लिंक कराये |
Note : -अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत पटवारी से संपर्क करें –
समग्र से भूमि लिंक करना क्यों आवश्यक है ?
समग्र से भूमि लिंक करवाना इसलिए अनिवार्य है ताकि ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो। भविष्य में आप संपति का नामांतरण और रजिस्ट्री भी कराने जाएंगे तो इस कार्य के बिना यह भी नहीं हो सकेगा एवं राज्य के नागरिकों को किसी भी सरकारी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, फसल रजिस्ट्रेशन, आदि बनवाने में समग्र id की महत्वपूर्ण भूमिका होती है |
समग्र id से भूमि लिंक हेतु आवश्यक दस्तावेज
- समग्र id 9 अंको वाली
- आधार कार्ड
- खसरा नंबर
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
समग्र id से भूमि लिंक कैसे करे ?
जिस किसी का समग्र id से भूमि लिंक करवाना है वे इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी दस्तावेज एकत्र कर उसके बाद समग्र id से भूमि लिंक करें | आइये जानते है की समग्र id से भूमि लिंक करने के चरण –
- चरण 1. सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा संचालित समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ में प्रवेश करें या visit करे, आपके सामने पोर्टल open हो जायेगा |
- चरण 2. अब प्रोफाइल अपडेट वाले सेक्शन को खोजे
- चरण 3. प्रोफाइल अपडेट वाले सेक्शन में “समग्र id से भूमि लिंक करे “ वाले आप्शन में क्लिक करे
- चरण 4. उसके बाद आपके सामने एक ने सेक्शन open हो जायेगा
- चरण 5. अब 9 अंको वाली समग्र id प्रविष्ट करें एवं कैप्चा के सत्यापित करें
- चरण 6. जैसे कैप्चा सत्यापित करेगे एक ने सेक्शन open हो जायेगा जिसमे आपका मोबाइल फीड होगा, यह वही मोबाइल होगा जिससे आपकी आधार से Ekyc हुई होगी |
- चरण 7. उसके बाद मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 अंक दिखेगे जाँच ले की यह मोबाइल नंबर चालू है या नहीं उसके बाद OTP सेंड वाले आप्शन पे क्लिक करें |
- चरण 8 . अब आपके फ़ोन पे 6 अंको वाला एक OTP प्राप्त होगा
- चरण 9. अब प्राप्त OTP को प्रविष्ट करके आगे बढे
- चरण 10. अब आपके सामने भूमि लिंक वाला सेक्शन open हो जायेगा एवं पूछा जायेगा की आपके पास भूमि है या नहीं अर्थात दो आप्शन रहेगे “हा” और “नहीं” अब “हा” वाले में टिक करे
- चरण 11. जैसे ही “हा” पे टिक करेगे तो आपके सामने जमीन का विवरण पूछा जायेगा जैसे जिला, तहसील, ग्राम और जमीन का नंबर या खसरा नंबर इन सब को प्रविष्ट करें
- चरण 12. उसके बाद खोजे के बटन पे क्लिक करें
- चरण 13. अब आपके सामने जमीन का पूरा विवरण आ जायेगा
- चरण 14. अगर आपके पास दो गाँव में जमीन है तो और जमीन जोड़े वाले आप्शन पे क्लिक करके अन्य जमीन भी जोड़ सकते है
- चरण 15. अब आगे बढे के आप्शन पे क्लिक करें
- चरण 16. आपके सामने एक new सेक्शन open हो जायेगा जिसमे आपको आधार नंबर से सत्यापन करना होगा
- चरण 17. आधार सत्यापन वाले आप्शन पे टिक करें
- चरण 18. उसके बाद दो आप्शन दिखेगे पहला OTP से और दूसरा फिंगर प्रिंट से आप अपनी सुविधा अनुसार टिक करें
- चरण 19. अगर आप OTP वाले आप्शन को टिक करते है तो आपके मोबाइल पे 6 अंको का OTP प्राप्त होगा
- चरण 20. OTP प्रविष्ट करे एवं जानकारी अद्ध्यंत करें और Ok करें
- चरण 21. आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पे एक मेसेज दिखेगा जिसमे लिखा होगा की आपकी जानकारी सफलता पूर्वक दर्ज की गई
Note : समग्र id से भूमि लिंक करवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से निः शुल्क है
समग्र id से भूमि लिंक कहा जा के करावा सकते है ?
समग्र id से भूमि लिंक की प्रक्रिया आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर, Online कैफ़े, या राज्य सरकार द्वारा स्कूल या ग्रामपंचायत के कार्यालय में सिविर लगाये जाते है वहां से भी करवा सकते है |
Note : अधिक जानकारी हेतु अपने ग्राम पटवारी या सचिव से संपर्क करें |
समग्र id से भूमि लिंक न कराने से क्या होगा
- सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वांछित हो सकते है
- भविष्य में जमीनी कार्यवाही में दिक्कत
- किसान सम्मान निधि जैसे योजनाओं से मिलने वाला लाभ में दिक्कत
- फसल बीना में दिक्कत हो सकती है
- फसल रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो सकती है
निष्कर्ष –
इस article के माध्यम से समग्र id से भूमि लिंक की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है | हम आशा करते है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो एवं इसी प्रकार की अन्य महत्व पूर्ण जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट में visit करते रहे |