PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024-25 सभी किसान भाइयों के लिए खुसखबरी जल्द आने वाली है 18वी क़िस्त | सभी किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि की 18वी क़िस्त का है इन्तजार, हम आपको बता दे की रिपोर्ट के अनुसार 18वी क़िस्त अक्टूबर-नवम्बर 2024 महीने में आ सकती है | प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 17वी क़िस्त जून 2024 के महीने में सभी पात्र किसान भाइयों के खाते में डाली गई थी | इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानो को प्रतिवर्ष 6000/- (छः हजार ) रूपये देने की घोषणा की गई थी, अर्थात प्रत्येक 4 महीने के अन्तराल में 2000/- रूपये की राशि डाली जाती है |
मान्यनीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी में 17 क़िस्त के रूप में 9 करोड़ से अधिक किसानो को 21 हजार करोड़ रूपये से जादा रुपया जारी किया था |
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना –
इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक वर्ष 6000/- रूपये कि राशि क़िस्त के रूप में हर 4 महीने में 2000 रूपये उनके बैंक खाते में डाली जाती है |
यह योजना सन 2019 में तत्कालीन वित् मंत्री पियूष चावला जी द्वारा घोषित की गई थी | फिर मान्यनीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लांच की गई थी | हम आपको यह भी बता दे की अब यह सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना है |
18वी क़िस्त के लिए E-Kyc कराये
जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपनी Ekyc नहीं कराई है जल्द ही करा ले क्यूंकि 18वी क़िस्त के लिए Ekyc होनी जरूरी है | Ekyc करने हेतु अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर Online कैफ़े में जा कर करा सकते है | ताकि 18वी क़िस्त प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो
किसान सम्मान निधि EKyc कैसे करे
- सभी किसान भाइयों को PM किसान की Official Website pmkisan.gov.in में visit करना होगा
- उसके बाद Website के होम पेज में राईट हैण्ड साइड में e-Kyc का आप्शन होगा उसमे क्लिक करें
- जैसे ही आप E-Kyc के आप्शन पे क्लिक करेंगे आप के सामने एक New “OTP Based Ekyc” का पेज open हो जायेगा |
- अब 12 अंकों का आधार नंबर प्रविष्ट करना होगा
- उसके बाद Search के बटन पे क्लिक करें
- उसके बाद मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें
- अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर में OTP जायेगा
- OTP को प्रविष्ट करें
- और सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही E- Kyc पूर्ण हो जाएगी
- उसके बाद आपके मोबाइल पर मेसेज भी a जायेगा की PM किसान E Kyc प्रक्रिया सफल हुई
Conclusion
इस article के माध्यम से PM सम्मान निधि 18वी क़िस्त कब आ सकती है की जानकारी दी गई है एवं PM किसान e-KYC से संबधित जानकारी बताई गई है | हम आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी |