Ordnance Factory Recruitment 2024 – ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में प्रोजेक्ट इंजिनियर के पदों पे निकली भर्ती | वेतन 36,000/- रुपये प्रतिमाह

Mp government job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए Ordnance Factory Itarsi में नौकरी पाने का अवसर जल्द आवेदन करें |

Ordnance Factory इटारसी के द्वारा प्रोजेक्ट इंजिनियर के 10 पदों की नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है | जिसमे कार्यकाल आधारित डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर (केमिकल) के 10 पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है | प्रारंभ में अनुबंध कुल एक वर्ष की अवधि के लिए होगा जिसे निर्माणी की आवश्यकता एवं व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम अन्य तीन वर्षो अर्थात अधितम 4 वर्षों तक बढाया जा सकता है | Ordnance Factory की इस भर्ती में सामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2024 तक भर्ती संगठन को आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने होगे |

आयुध निर्माणी इटारसी म्युनिसंस इंडिया की इकाई

भारत सरकार का उद्धम, रक्षा मंत्रालय

इटारसी जिला नर्मदापुरम – मध्य प्रदेश 461122

Fax No. 07572-268504/563

Ordnance Factory Recruitment 2024 Info

संगठन का नाम ऑर्डनेन्स फैक्ट्री
पद का नाम डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर (केमिकल)
पदों की संख्या 10
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट www.munitionssindia.in

शैक्षणिक योग्यता

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री इटारसी में निकली डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान से केमिकल इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी में BE /B. Tech /डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01-09-2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

श्रेणी के आधार पर आयु में छूट

  • SC/ST : 5 वर्ष
  • OBC : (NCL) 3 वर्ष
  • PwD (दिव्यांग) : 10 वर्ष

वेतन (Salary)

जिन उम्मीदवारों का चयन सफलता पूर्वक किया जावेगा उनको वेतन 36000/- रुपये प्रतिमाह दिया जावेगा |

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले भर्ती संगठन की अधिकारिक वेबसाइट www.Munitiosindia.in में visit करें |
  • अब Recruitment वाले पेज को खोजे अब भर्ती विज्ञापन खोजे
  • उसके बाद भर्ती विज्ञापन में ही ऑफलाइन आवेदन का प्रारूप मिल जायेगा उसे डाउनलोड करे
  • अब आवेदन पत्र को भरें एवं दिए गए डाक पते पर भेज दे

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितम्बर 2024

आवेदन सम्बन्धी links एवं भर्ती विज्ञापन

भर्ती विज्ञापन यहाँ से देखे – Click Here

निष्कर्ष

Ordnance Factory Recruitment 2024 की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है | अधिक जानकारी क लिए आप भर्ती विज्ञापन भी पढ़ सकते है | हम आशा करते है की जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो |

Leave a Comment