Mp government job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए Ordnance Factory Itarsi में नौकरी पाने का अवसर जल्द आवेदन करें |
Ordnance Factory इटारसी के द्वारा प्रोजेक्ट इंजिनियर के 10 पदों की नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है | जिसमे कार्यकाल आधारित डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर (केमिकल) के 10 पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है | प्रारंभ में अनुबंध कुल एक वर्ष की अवधि के लिए होगा जिसे निर्माणी की आवश्यकता एवं व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम अन्य तीन वर्षो अर्थात अधितम 4 वर्षों तक बढाया जा सकता है | Ordnance Factory की इस भर्ती में सामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2024 तक भर्ती संगठन को आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने होगे |
आयुध निर्माणी इटारसी म्युनिसंस इंडिया की इकाई
भारत सरकार का उद्धम, रक्षा मंत्रालय
इटारसी जिला नर्मदापुरम – मध्य प्रदेश 461122
Fax No. 07572-268504/563
Ordnance Factory Recruitment 2024 Info
संगठन का नाम | ऑर्डनेन्स फैक्ट्री |
पद का नाम | डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर (केमिकल) |
पदों की संख्या | 10 |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | www.munitionssindia.in |
शैक्षणिक योग्यता
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री इटारसी में निकली डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजिनियर के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान से केमिकल इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी में BE /B. Tech /डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01-09-2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
श्रेणी के आधार पर आयु में छूट
- SC/ST : 5 वर्ष
- OBC : (NCL) 3 वर्ष
- PwD (दिव्यांग) : 10 वर्ष
वेतन (Salary)
जिन उम्मीदवारों का चयन सफलता पूर्वक किया जावेगा उनको वेतन 36000/- रुपये प्रतिमाह दिया जावेगा |
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले भर्ती संगठन की अधिकारिक वेबसाइट www.Munitiosindia.in में visit करें |
- अब Recruitment वाले पेज को खोजे अब भर्ती विज्ञापन खोजे
- उसके बाद भर्ती विज्ञापन में ही ऑफलाइन आवेदन का प्रारूप मिल जायेगा उसे डाउनलोड करे
- अब आवेदन पत्र को भरें एवं दिए गए डाक पते पर भेज दे
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितम्बर 2024
आवेदन सम्बन्धी links एवं भर्ती विज्ञापन
भर्ती विज्ञापन यहाँ से देखे – Click Here
निष्कर्ष
Ordnance Factory Recruitment 2024 की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है | अधिक जानकारी क लिए आप भर्ती विज्ञापन भी पढ़ सकते है | हम आशा करते है की जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो |