NVS Class 9th 11th Admissions Form 2025-26 नवोदय विद्यालय कक्षा 9वी एवं 11वी के लिए प्रवेश हेतु आवेदन प्रारंभ

NVS Class 9th एवं 11th के एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने सुरु हो चुके है | वे अभ्यर्थी जो अभी 8वी एवं 10वी कक्षा में पढ़ रहे है एवं JNVST प्रवेश 2025 की पात्रता, योग्यता रखते है वे इस परीक्षा में सामिल हो सकते है | JNVST प्रवेश 2025 के रजिस्ट्रेशन हेतु NVS की अधिकारिक वेबसाइट में visit कर के कर सकते है | JNVST प्रवेश परीक्षा 2025 -26 के आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ही भरे जायेगे |

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2025 नवोदय विद्यालय समित ने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के लिए एडमिशन से संबंधित Notification जारी कर दिया है | अगर आप भी अपना या अपने बच्चो का एडमिशन नवोदय विद्यालय में कराना चाहते है तो हम आपको बता दे कि NVS ने JNV कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं लैटरल एंट्री चयन परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी JNVST Registration Form 2025-26 का आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है |

JNV Class 9th and 11th Admission Form Fee

JNV टेस्ट परीक्षा के आवेदन हेतु अभ्यर्थियो को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा अर्थात आवेदन निः शुल्क है

JNV Class 9th and 11th Admission Age Limit

9th Class के अभ्यर्थियो के लिए निर्धारित – जिन अभ्यर्थियो का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2013 के बीच हुआ है वे आवेदन कर सकते है |

11th Class के लिए निर्धारित आयु – 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2012 के बीच जिनका जन्म हुआ है

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Dates

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30-10-2024
  • चयन परीक्षा : 08-02-2025

JNV Class 9th and 11th Admission Form के लिए अनिवार्य दस्तावेज

JNVST परीक्षा 2025-26 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए है आवेदन करते समय Latest फोटो, हस्ताक्षर, अभिवावक के हस्ताक्षर, शैक्षणिक अंक प्रमाण पत्र एवं मान्य फोटो प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी |

JNVST Admission Exam Pattern 2025

Class 9th की JNVST परीक्षा में कुल 100 वश्तुनिष्ट प्रश्न पूंचे जायेगे जिसमे 15 हिंदी के, 15 इंगलिश के 35 गणित के एवं 35 सामान्य विज्ञान के प्रश्न सामिल होगे |

Class 11th के लिए कुल 100 वश्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे मानसिक क्षमता के 20 प्रश्न अंग्रेजी के 20 प्रश्न, विज्ञान के 20 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान के 20 प्रश्न एवं गणित के 20 प्रश्न सामिल रहेगे | अधिक जानकारी के लिए NVS की अधिकारिक वेबसाइट में visit करके जाँच सकते है |

Leave a Comment