MP Rajya Sahakari Bank Vacancy 2024 – मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित में निकली भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024

म. प्र. राज्य सहकारी बैंक के द्वारा एवं प्रदेश की 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में 1-1 सहकारी प्रशिक्षु ( cooperative Intern ) के कुल 39 पदों पर अस्थाई नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है | वे उम्मीदवार जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में नौकरी तलाश रहे है वे आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024 तक Online आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | म. प्र. राज्य सहकारी बैंक की भर्ती में सामिल होने के लिए आवेदकों को भर्ती संगठन की सभी मापदंडों को पूरा करना होगा | म. प्र. राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2024 से जुडी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, एवं अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है |

म. प्र. सहकारी बैंक भर्ती सपूर्ण जानकारी 2024

भर्ती कर्ता का नाम – मध्य प्रदेश सहकारी बैंक

पदों के नाम – प्रशिक्षु ( cooperative Intern )

कुल पदों की संख्या – 39

आवेदन का प्रकार – Online

भर्ती कर्ता संगठन की अधिकारिक वेबसाइटhttps://cooperatives.mp.gov.in/en

शैक्षणिक योग्यता –

म. प्र. सहकारी बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग मैनेजमेंट /कोआपरेटिव मैनेजमेंट /एग्री बिजनेस मैनेजमेंट/रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में MBA अथवा समक्ष डीग्री में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

निर्धरित आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिक आयु : 30 वर्ष

आवेदन शुल्क –

सभी Category के उम्मीदवार को MP Online

Portal Fee 200/- रूपये देना होगा

वेतन (Salary) –

जिन उम्मीदवारों का म. प्र. सहकारी बैंक द्वारा सफलता पूर्वक चयन किया जावेगा उनको 25,000/- प्रतिमाह दिया जायेगा |

आवश्यक अहर्ताए –

उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है |

चयन प्रक्रिया –

  • प्रत्येक अभ्यार्थी अपनी पसंद की सिर्फ एक जिला बैंक अथवा राज्य सहकारी बैंक के लिए आवेदन कर सकेगा |
  • सहकारी बैंक प्रशिक्षु हेतु अभ्यर्थी का चयन उसके द्वारा संधारित शैक्षणिक योग्यता एवं विभिन्न परीक्षाओं में प्राप्त अंको के प्रतिशत आधार पर निर्धारित वेटेज अनुसार किया जावेगा |
  • शैक्षणिक योग्यता की प्राप्त जानकारी के आधार पर निम्नानुसार वेटेज प्रदान किया जावेगा |
क्र शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर वेटेज
1.कक्षा 12वी 20%
2.स्नातक परीक्षा 25%
3.स्नातकोतर परीक्षा 40%
4.एडिसनल योग्यता /PHD 15%
योग 100%

Note : अधिक जानकारी हेतु भर्ती विज्ञापन आवश्य पढ़े |

आवेदन कैसे करें –

  • म. प्र. सहकारी बैंक में आवेदन करने के लिए MP Online पोर्टल https://www.mponline.gov.in/portal/ में visit करना होगा
  • उसके बाद किस्योस्क लॉग इन करना होगा
  • अब पोर्टल में नागरिक सेवाएं वाले आप्शन में जा के online भर्ती या आवेदन खोजना होगा
  • अब आपको भर्ती संगठन का चयन करें
  • उसके बाद पद का चयन करें
  • अब apply online के बटन पर क्लिक करें
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म open हो जायेगा
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवेदक की जानकारी भरें जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि आदि
  • शैक्षणिक योग्यता जानकारी को भरें |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर स्कैन कर के upload करे
  • अंत में आवेदन फॉर्म में प्रविष्ट जानकारी को जांच ले
  • अब सबमिट करें
  • पोर्टल का शुल्क अदा करे
  • भविष्य में सन्दर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट आवश्य ले

आवेदन सम्बन्धी महत्व पूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 04-09-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-09-2024

म. प्र. सहकारी बैंक भर्ती विज्ञापन एवं आवेदन लिंक

Official Notification Download (भर्ती विज्ञापन)Click Here
Application Link Click Here

निष्कर्ष –

म. प्र. सहकारी बैंक भर्ती 2024 की जानकारी इस लेख के द्वारा बताई गई है | हम उम्मीद् करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी शिद्ध होगी | इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट में visit करते रहे |

Leave a Comment