fbpx

Kisan Card, Kisan Registry: अब किसानो का बनेगा किसान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी है, किसान कार्ड

Kisan Card : इस बार सरकार ने देश के सभी किसानो के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है | अब सभी किसान खास कर के वे किसान जो किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है | सभी किसानो को Kisan Registry करा कर किसान कार्ड बनवाना होगा | ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है इसलिए लेख को अंत तक पढ़े और पूरी जानकारी ले |

किसान रजिस्ट्री करने के सम्बन्ध में सरकार ने ये भी कहा है की जो किसान, किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है अगर वे 31 दिसम्बर 2024 तक किसान रजिस्ट्री करा कर किसान कार्ड को नहीं बनवा पते है तो उनको आने वाली 19वी किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त जारी नहीं की जाएगी |

केंद्र सरकार ने देश के किसानों के हित में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के लाभार्थियों को Kisan Registry कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम किसानों की सही पहचान और उन्हें अधिकतम लाभ देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस लेख में हम किसान रजिस्ट्री, किसान कार्ड और इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से समझेंगे।

किसान रजिस्ट्री करने में जमीन आधार कार्ड से लिंक कर दी जाएगी और किसानो को बैंक से KCC करने में शुविधा होगी | इसके आलावा भी किसानो को फायदा मिलेगा | चलिए जान लेते है की घर बैठे फ़ोन से किसान रजिस्ट्री कर के किसान कार्ड कैसे बनायें |

यह भी पढ़े – FCI Recruitment 2024 : भारतीय खाद्य निगम में निकली भर्ती 2024 | आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

क्यों जरूरी है किसान रजिस्ट्री और Kisan Card ?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो किसान 31 दिसंबर 2024 तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराएंगे और किसान कार्ड नहीं बनवाएंगे, उन्हें 19वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। किसान रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों की भूमि, बैंक और अन्य दस्तावेज़ों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़ना है।

घर बैठे kisan Card कैसे बनाये

घर बैठे मोबाइल फ़ोन से kisan Card बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store Application को Open कर लेना है
  • अब सर्च में Kisan Registry लिख कतर सर्च करें
  • अब पके सामने बहुत सरे App Show होगे उसमे से अपने राज्य के नाम वाला App का चयन करें
  • App को Install करें
  • App install होने के बाद App को ओपन करें ध्यान रहे की आपको अपने राज्य वाला ही App Install करना है
  • अब App Open करने के बाद आपको लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा, लॉग इन करने से पहले आपको Sign Up करना होगा अर्थात आपको लॉग इन अकाउंट बनाना पड़ेगा |
  • kisan Card बनाने के लिए Sign Up करने के लिए आपको Sign Up के आप्शन का क्लिक करें
  • अब आपको Aadhar Auth. e-kyc करना होगा इस प्रक्रिया को करने के लिए दो आप्शन दिए गए है पहला OTP दूसरा Face
  • आपको OTP वाले आप्शन का क्लिक करना है
  • अब आधार नंबर को दर्ज करें
  • जैसे ही आधार नंबर दर्ज करेगे सबमिट का आप्शन आ जायेगा
  • अब सबमिट के आप्शन पर क्लिक करें
  • याद रहे की यह प्रक्रिया kisan Card बनाने के लिए हो रही है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको दर्ज कर के वेरीफाई करें
  • अब आपके सामने आधार e-Kyc Details ओपन हो जाएगी
  • अब सबसे नीचे जा के Next पे क्लिक करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब एक बार फिर OTP आपके मोबाइल पर जायेगा
  • OTP दर्ज करके वेरीफाई करें
  • अब पासवर्ड बनाने का आप्शन ओपन हो जायेगा
  • पासवर्ड बनाये
  • अब मोबाइल नंबर और बनाये गए पासवर्ड से लॉग इन करें
  • लॉग इन करते ही आपके सामने रजिस्टर किसान का आप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करें
  • इस प्रकार किसान का विवरण सही और स्पस्ट दर्ज कर के
  • जानकारी सबमिट करें
  • Kisan Card के लिए Online आवेदन की इस प्रक्रिया की जाँच अधिकारियों द्वारा की जाएगी और आपका Kisan Card बन जायेगा
  • Kisan Card Download इस App के माध्यम से कर सकते है |

Kisan Registry और Kisan Card बनवाने के लिए आप https://upfr.agristack.gov.in/ पर भी जा कर आवेदन कर सकते है

Note: Kisan Card बनवाने के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले

किसान रजिस्ट्री और Kisan Card के फायदे

किसान रजिस्ट्री और किसान कार्ड से जुड़े फायदे इस प्रकार है :-

1. जमीन का आधार कार्ड से लिंक

  • रजिस्ट्री के बाद किसानों की जमीन का रिकॉर्ड आधार कार्ड से लिंक होगा।
  • इससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी।

2. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

  • किसान रजिस्ट्री होने पर बैंक से KCC बनवाने में आसानी होगी।
  • KCC पर किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण मिल सकता है।

3. योजनाओं का सीधा लाभ

  • किसानों को कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिलेगा।
  • सब्सिडी और अन्य सरकारी सहायता सीधा किसान कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी।

4. डिजिटल रिकॉर्ड का लाभ

  • डिजिटल रिकॉर्ड होने से किसान को अपने दस्तावेज़ संभालने की झंझट नहीं होगी।
  • सभी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

किसान रजिस्ट्री/Kisan Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़

किसान रजिस्ट्री कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य हैं:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जमीन के दस्तावेज़ (खसरा, खतौनी आदि)
  • मोबाइल नंबर

निष्कर्ष

किसान रजिस्ट्री और Kisan Card बनवाना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। यह न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगा। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी रजिस्ट्री पूरी करें और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।

FAQs

1. क्या किसान रजिस्ट्री केवल PM-Kisan लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है?

हां, फिलहाल यह केवल PM-Kisan योजना के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है।

2. किसान रजिस्ट्री की अंतिम तिथि क्या है?

किसान रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।

3. किसान रजिस्ट्री के बाद Kisan Card कब तक मिलेगा?

रजिस्ट्री के बाद 15-20 दिनों में किसान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

4. क्या रजिस्ट्री प्रक्रिया मुफ्त है?

हां, यह पूरी तरह से मुफ्त प्रक्रिया है।

5. किसान कार्ड से किन योजनाओं का लाभ मिलेगा?

किसान सम्मान निधि योजना, KCC लोन, और कृषि सब्सिडी सहित कई योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Shivendra Garg

We are a news site dedicated to delivering the latest news, educational updates, job opportunities, business and commerce insights, science and technology developments, scholarship information, and news about government projects to our readers.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment