itbp constable bharti

ITBP Constable Recruitment 2024-25 कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन जारी आवेदन शुल्क मात्रा 100 रुपये

ITBP Constable Recruitment (Indo Tibetan Border Police) भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा कांस्टेबल Driver job के 545 पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है | वे उमीदवार जो ITBP Constable भर्ती के लिए पत्रता ,योग्यता रखते है, online आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है | आवेदन करने के लिए ITBP की अधिकारिक वेबसाइट https://www.itbpolice.nic.in/ में जा के सभी नेर्देशों एवं नियमो को ध्यान से पढ़ कर आवेदन करें | ITBP Constable Recruitment 2024-25 से संबंधित अन्य महात्वपूर्ण जानकारी इस लेख के द्वारा विस्तार पूर्वक बताई है एवं ITBP Driver Job Notification, ITBP Constable Online Application Form की डायरेक्ट लिंक इस लेख के अंत में दी गई है जहाँ से उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते है |

ITBP Constable Driver Recruitment 2024-25 Details

विभाग का नाम भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
पदों के नाम सिपाही (चालक)
रिक्तियों की संख्या 545
आवेदन का प्रकार Online

ITBP Constable Eligibility – योग्यता

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर के पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियो के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान से 10वी की परीक्षा में प्रमाण पत्र के साथ पास होना अनिवार्य है |

ITBP Constable Bharti Age Limit

ITBP Constable भर्ती में सामिल के लिए अभ्यर्थियो की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए as on 06-11-2024

ITBP Recruitment Application Fee – आवेदन शुल्क

  • General / OBC Category के लिए निर्धारित Online Application Fee : 100/- रुपये
  • SC/ST/EX-S categories के लिए निर्धारित Online Application Fee :0/-रुपये

ITBP Constable Driver Salary – वेतन

जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति Driver job के लिए सफलता पूर्वक की जाएगी उनको Rs. 21,700 – 69,100/- रुपये प्रतिमाह दिया जावेगा | अधिक जानकारी के लिए ITBP भर्ती विज्ञापन पढ़े |

Constable Driver Selection Process – चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ITBP द्वारा निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, व्यावहारिक कौशल परीक्षा, मेरिट सूची, चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जावेगा |

ITBP Constable Driver ka Form kaise bhare

ITBP Online Application Form भरने के लिए अभ्यर्थियो के सबसे पहले भर्ती कर्ता संगठन ITBP की अधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in में प्रवेश करना होगा, उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Latest News या Recruitment Tab को खोजना होगा अब ITBP Constable Driver Recruitment Notification को खोजे एवं ध्यान पूर्वक Notification को पढ़े और निर्देशों का पालन करते हुए सभी पत्रता एवं योग्यता को समझे अब Official Website के राईट हैण्ड में New User Registration के आप्शन पे क्लिक करे जैसे ही क्लिक करेगे आपके सामने New Interface open हो जायेगा जिसमे जहाँ से उमीदवार अपना पंजीयन पूरा करें | पंजीयन फॉर्म में आवेदक का नाम, पता मोबाइल नंबर, ईमेल, और पासवर्ड सेट इत्यादि दर्ज करके पंजीयन पूरा करें अब प्राप्त user ID और पासवर्ड से लॉग इन करें जैसे ही आपक लॉग इन करेगे आपके सामने ITBP Constable Driver Online Form open हो जायेगा | अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई उम्मीदवार की जानकारी सही-सही एवं स्पष्ट रूप से दर्ज करें | उमीदवार की फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि upload करे फिर सबमिट के बटन पे क्लिक करके श्रेणी के अनुसार शुल्क अदा करें, अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य ले |

ITBP भर्ती 2024-25 की महत्पूर्ण तिथियाँ

ITBP Constable Driver के आवेदन की प्रारंभिक तिथि 08 -10-2024
ITBP Online Application Last Date (अंतिम तिथि)06-11-2024

ITBP Constable Driver Bharti Notification यहाँ से देखे Click Here

Constable Driver Online Application Form यहाँ से भरें Click Here

ITBP Recruitment 2024 – 25 New User Registration यहाँ से करें Click Here

ITBP Constable भर्ती 2024-25 Profile लॉग इन Click Here

निष्कर्ष

ITBP Constable Driver 545 Post भर्ती 2024-25 की जानकारी इस article में कवर की गई है इस लेख में योग्यता, पत्रता आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top