eShram Card बनवाना हुआ जरूरी | खाद्यान्न पर्ची बनवाने हेतु eShram Card हुआ अनिवार्य | eShram Card से पायें सरकारी लाभ

श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा संचालित सबसे पुराना पोर्टल है इसके द्वारा मजदूरों , कामगारों को काम एवं रोजगार से संबंधित सूचनाएं एवं रोजगार अवसर में बढ़ावा देना एवं शुरक्षा प्रदान करना साथ में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्ति हेतु बनाया गया है, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके देश की श्रम शक्ति के जीवन और सम्मान में सुधार लाने पर लगातार काम किया जाता है इस पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://eshram.gov.in/e-shram-portal में visit करें |

क्या आप ने अपना eShram कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है ? तो जल्दी ही eShram कार्ड बनवाएं क्यों की खाद्यान्न पर्ची बनवाने हेतु e Shram कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है | जिन नागरिकों की खाद्यान्न पर्ची नहीं बनी है वे जल्द ही अपने ग्रामपंचायत सचिव एवं प्राधान से संपर्क करें | खाद्यान्न पर्ची बनवाने में eShram Card अविवार्य है बिना eShram कार्ड के आवेदन नहीं लिए जा रहे | eShram Card के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है, क्यों की eshram कार्ड ये दर्शाता है की आप आयकर दाता नहीं एवं आप मजदूर श्रेणी में आते है, आप की आय को भी कम दर्शाता है | ऐसे में आप eShram के माध्यम से अपनी खाद्यान्न पर्ची के लिए आवेदन कर सकते है |Note : अभी तक इंडिया में 29,93,46,541 eShram Card Issue हो चुके है

eShram कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • अगर आपके परिवार में मुखिया का eshram कार्ड बना है तो उनके बच्चो की शिक्षा में छूट के अवसर मिलते है |
  • खाद्यान्न पर्ची बनवाने में आवश्यक दस्तावेज के रूप में उपयोगी
  • चिकित्सा एवं मेडिकल क्षेत्र में इलाज के लिए उपयोगी बन सकता है
  • मजदूर श्रेणी में मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्रति हेतु
  • eShram कार्ड के माध्यम से नौकरी मिलने में, आसानी रोजगार के अवसर प्राप्ति हेतु

Note : eShram कार्ड एक आवश्यक दस्तावेजों में से एक है इसको अवश्य बनवाएं, यह भविष्य में आपके लिए उपयोगी है |यह कार्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है | अधिक जानकारी के लिए Official Website https://eshram.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है या अपने नजदीकी CSC सेण्टर एवं Online कैफ़े में संपर्क करें |

eShram कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक का खाता नंबर (पासबुक बैंक की)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Note : eShram कार्ड 18 से 59 वर्ष तक के नागरिकों का ही बन सकता है |

eShram कार्ड कैसे बनायें

  • eShram Card बनाने के लिए श्रम एवं रोजगार मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ में visit करें
  • उसके बाद राईट हैण्ड साइड में REGISTER ON eShram वाले आप्शन में क्लिक करे
  • उसके बाद आपके सामने new tab या new सेक्शन open हो जायेगा
  • उसके बाद व्यक्तिगत Mobile Number प्रविष्ट करें नीचे image में बताया गया है
  • उसके बाद कैप्चा भरें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार दोनों बॉक्स को चेक करें |
  • उसके बाद सेंड OTP वाले अप्तिओं पे क्लिक करें
  • उसके बाद OTP से सत्यापन करें
  • उसके बाद आपके सामने new पेज open हो जायेगा नीचे दी गई image की तरह
  • उसके बाद आधार नंबर प्रविष्ट करें
  • OTP वाले आप्शन पर चेक करें
  • कैप्चा बारें टर्म एंड कंडीशन वाले आप्शन को चेक करें
  • उसके बाद सबमिट करें
  • उसके बाद आपके सामने new पेज open हो जायेगा या रजिस्ट्रेशन फॉर्म open हो जायेगा नीचे दी गई image की तरह
  • उसके बाद Continue To Enter Other Details वाले आप्शन पे क्लिक करें
  • उसके बाद PERSNOL DETAILS वाला पेज open हो जायेगा
  • इसी प्रकार से क्रमशः जानकारी को प्रविष्ट करते हु आगे बढे
  • आखरी में सबमिट कर दे
  • जैसे आप आवेदन सबमिट करेगे डाउनलोड eshram कार्ड के आप्शन पे क्लिक कर के e shram कार्ड प्राप्त करें

Note : eShram Card बनाने में या बनवाने में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा यह कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है | eshram कार्ड को किसी जानकारी या एक्सपर्ट से ही बनवाये क्यूंकि ताकि कोई त्रुटी उत्पन्न न हो, यह एक सेल्फ पजीकरण है |

eShram कार्ड रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी links तलिका में दी गई है आप यहाँ से डायरेक्ट पंजीकरण कर सकते है

Direct पजीकरण | Registration LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

Disclaimer – यह जानकारी संबंधित संस्था, भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट, प्रिंट मीडिया, प्रमाणित समाचार पत्र की कटिंग और अन्य 100% विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त होती है। इस article के माध्यम से हमारे द्वारा जानकारी साझा की गई है , हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आये और आपके समझ में आई हो |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top