Driver Job – ड्राईवर के 545 पदों पे निकली भर्ती | ड्राईवर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें | जाने कब है अंतिम तिथि

Driver Job खोज रहे उमीदवारों के लिए सुनेहरा अवसर जल्द आवेदन करें | ITBP (Indo- Tibetan Border Police) के द्वारा Driver Job के लिए 545 पदों पे आवेदन हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है | वे उम्मीदवार जो ITBP Constable Driver Recruitment 2024 की भर्ती में रुचि एवं योग्यता रखते है, वे 11 नवम्बर 2024 से पहले online आवेदन फॉर्म भर सकते है | ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिए उमीदवार को 10वी पास होना अनिवार्य है एवं उमीदवार की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए | भर्ती से जुडी अन्य जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे इत्यादि की जानकारी इस article में दी गई है |

हम आपको ये भी बता दे की ITBP के द्वारा 12 सितम्बर 2024 को केवल Notification जारी किया गया है, आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 8 अक्टूबर 2024 रखी गई है | ITBP Constable Driver Recruitment 2024 की इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है | आइये जानते है-

ITBP Constable Driver Recruitment 2024 Details – ड्राईवर Job विवरण

भर्ती कर्ता विभाग – इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस

पदों का नाम – कांस्टेबल ड्राईवर

कुल पदों की संख्या – 545 पद

आवेदन का प्रकार – Online

अधिकारिक वेबसाइट – www.itbpolice.nic.in

नौकरी प्रकार – सरकारी नौकरी

ITBP Constable Driver शैक्षणिक योग्यता –

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 के आवेदन हेतु उम्मीदवारों को भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक संसथान से 10वी पास होना अनिवार्य है |

Note:- उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |

ड्राईवर job के लिए आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 27 वर्ष

Note : आयु में छूट से जुडी जानकारी हेतु भर्ती विज्ञापन जांचे

आवेदन शुल्क –

  • Gen/OBC/EWS : 100/- रुपये
  • ST/SC/Exs :0/- रुपये
  • All Category Female उम्मीदवार : 0/- रुपये

श्रेणी के आधार पे पदों का आवंटन –

  • GEN Category – 209 पद
  • OBC Category : 164 पद
  • EWS Category : 55 पद
  • SC Category : 77 पद
  • ST Category : 40 पद
  • Total पद : 545 पद

ITBP Constable Driver Job चयन प्रक्रिया –

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट आधार पर किया जावेगा | अधिक जानकारी हेतु भर्ती संगठन द्वारा जारी विज्ञापन पढ़े |

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म 8 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2024 के बीच में भरे जायेगे अर्थात आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया लिंक 8 अक्टूबर 2024 को एक्टिवेट होगी
  • ITBP कांस्टेबल ड्राईवर 545 पदों वाले भर्ती विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़े एवं भर्ती विज्ञापन में मांगी गई उम्मीदवार की योग्यता एवं दक्षता के आधार पर आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर ले
  • उसके बाद ITBP की अधिकारिक वेबसाइट https://www.itbpolice.nic.in/ में प्रवेश करके Recruitment वाले आप्शन का चयन करें
  • उसके बाद पद का चयन करें एवं Apply Online वाले आप्शन पर क्लिक करें
  • आपके सामने ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 का Online एप्लीकेशन फॉर्म open हो जायेगा |
  • अब फॉर्म में उम्मीदवार की जानकारी ध्यान पूर्वक भरें जैसे उम्मीदवार का नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि
  • उसके बाद उमीदवार की फोटो, हस्ताक्षर upload करें
  • अब सबमिट करें एवं आवेदन शुल्क जमा करें
  • अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए प्रिंट आउट ले

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि : 08-10-2024
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 06-11-2024
  • शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि : 06-11-2024
  • Admit कार्ड जारी हने की तिथि : upload soon

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक –

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती विज्ञापन PDF Click Here

Online Application Link Click Here (Link Activate 08-10-2024)

निष्कर्ष

ITBP कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दी है | वे उमीदवार जो आवेदन करना चाहते है कर सकते है | हम आशा करते है की यह लेख आपके लिए उपयोगी हो |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top