वे उम्मीदवार जो Data Entry Job की तलाश में है, उनके लिए कलेक्टर कार्यालय छिंदवाडा, म. प्र. शासन राजस्व विभाग द्वारा लोक सेवा प्रबंधन के प्रभावी कार्य के लिए कार्यालय में सहायक सह-Data Entry Operator के 6 पदों की पूर्ति संविदा आधार पर किये जाने हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है | कलेक्टर कार्यालय छिंदवाडा में Data Entry Operator Job के लिए आवेदन हेतु उमीदवार को 12वी पास होना अनिवार्य है एवं उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए | इस भर्ती में सामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 25 सितम्बर 2024 तक online आवेदन www.mponline.gov.in के पोर्टल से करने होगे | इस भर्ती से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है एवं Official Notification, Application Link लेख के अंत में दी गई है |
कलेक्टर कार्यालय छिंदवाडा सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर नौकरी की जानकारी 2024
भर्ती कर्ता संगठन का नाम – कलेक्टर ऑफिस छिंदवाडा, म. प्र. शासन राजस्य विभाग
पदों के नाम – सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद – 06
अधिकारिक वेबसाइट – https://chhindwara.nic.in/
शैक्षणिक व्यवहारिक एवं तकनीकी योग्यता
- कलेक्टर कार्यालय छिंदवाडा में सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पे आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान से प्रमाण पत्र के साथ 12वी पास होना अनिवार्य है |
- डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी होना |
- MS Office तथा डाटाबेस सॉफ्टवेर में कार्य करने का अनुभव |
- CPCT (कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा) के दोनों सेक्शन में Qualified होना अनिवार्य है |
आयु सीमा
- इस भर्ती में सामिल होने के लिए आवेदक की आयु 01-01-2024 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- शासकीय विभाग/ उपक्रम/ संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी |
- (SC ST OBC) श्रेणी के अनुसार आयु में छूट म. प्र. शासन के भर्ती नियमानुसार प्रदाय की जावेगी
आवेदन शुल्क
www.mponline.gov.in पोर्टल शुल्क : 200/- रुपये प्रति अभ्यर्थी एवं GST अतिरिक्त निर्धारित है |
सहायक data Entry Operator वेतन Salary
वे उम्मीदवार जिनका चयन सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु भर्ती संगठन द्वारा सफलता पूर्वक किया जावेगा उनको 19,500/- रुपये प्रतिमाह मिलेगा |
आवेदन कैसे करें ?
- आवेदन करने के लिए www.mponline.gov.in में visit करें एवं नवीतम सूचनाएं वाले पटल पर जाएँ
- उसके बाद Collector Office छिंदवाडा भर्ती विज्ञापन खोजे क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने Apply Online एवं Notification के दो आप्शन दिखेगे
- उसके बाद apply online के बटन पर क्लिक करें
- अब अपना नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि आवेदन फॉर्म में प्रविष्ट करें
- उसके बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, आदि upload करें |
- उसके बाद आवेदन में दी गई जानकारी को पढ़ ले
- अब सबमिट करें और पोर्टल शुल्क अदा करें
- अंत में आवेदन पत्र की एक कॉपी का प्रिंट अवश्य ले
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 05-09-2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25-09-2024 |
भर्ती विज्ञापन एवं आवेदन सम्बन्धी लिंक Click here
Official Recruitment Notification | Click Here |
Online Application Form | Click Here |
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय छिंदवाडा में निकली सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है | हम उम्मीद करते है, कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो | इसी प्रकार की जानकारी हेतु आप सभी पाठक हमारी वेबसाइट www.govtfreejobsalert.com से प्राप्त कर सकते है |