Business Idea :आज के दौर में नौकरी मिलना आसान नहीं है, आज की युवा पीढ़ी नौकरी की तलास में इधर-उधर भटक रही है | नौकरी मिल भी रही है तो पैसे कम मिल रहे है |
ऐसे में कई युवा के मन में बहुत सारे Business Idea दिमाग आते है और वे Business करने की सोचते है पर Business शुरू के लिए अधिक लागत की जरूरत होती है |
हम आपको आज कृषि आधारित कम लगत वाले Business Idea के बारे में बताने बाले है | कृषि आधारित बहुत सारे ऐसे Business है जिन्हें सुरु करके महीने के लाखो रुपये कमाए जा सकते है |
Business Idea
कृषि आधारित Business करने के लिए खेती वाली जमीन होना आवश्यक है जहा तक कहा जाये की ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगो के पास जमीन होती है वे इस जमीन पर केवल खेती ही करते है कृषि से जुडी अन्य Business में रूचि नहीं दिखाते पर आज हम आपको कृषि आधारित ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे है , साथ में कृषि आधारित Business करने में लगने वाली लागत, रख रखाव, एवं तरीकों के बारे में जानेगे |
1. Business Idea जैविक खेती
जैविक खेती एक प्राकृतिक खेती पद्धति है जिसमें रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग नहीं किया जाता प्राकृतिक खाद जैसे गोबर की खाद,कम्पोस्ट, हरी खाद का प्रयोग किया जाता है का प्रयोग किया जाता है इस खेती में उत्पादन लागत कम होती है
और उत्पादन अधिक होता है इस खेती से पैदा होने वाले अनाज एवं फल सब्जियां खाने में स्वादिस्ट एवं सेहत मंद होते है जैविक खेती से हुई पैदावार की मांग मार्किट में जादा होती है हर कोई सेहत को अच्छा रखना चाहता है और बाजार में इनकी अच्छी कीमत मिलती है | जैविक खेती का व्यवसाय Business से आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
जैविक खेती से होने वाले मुख्यत: लाभ
- मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है
- फसलें स्वास्थ्यवर्धक होती हैं
- पर्यावरण को नुकसान नहीं होता
- उत्पादन लागत कम होती है
- इस खेती के लिए सरकार भी मदद करती है
2. Business Idea मशरूम की खेती
मशरूम की खेती एक लाभदायक कृषि व्यवसाय है जो कम जगह में भी की जा सकती है। मशरूम की खेती कम लागत में की जा सकती है मशरूम की मांग प्रत्येक होटल एवं रेस्ट्रोरेन्ट में है बाजार में मशरूम की अच्छी कीमत मिलती है | मशरूम को ऑनलाइन प्लेटफार्म में भी बेचा जा सकता है वहा पर अछी कीमत भी मिलती है |
3 . Business Idea मधुमक्खी पालन
कृषि आधारित व्यवसायों में मधुमक्खी पालन एक अच्छा Business Idea है शहद की मांग हमेशा मार्किट में बनी रहती है शहद का उपयोग दवाइयों एक होटलों में उपयोग होता है मधुमक्खी पालन से शहद का व्यवसाय बढ़िया कमाई करके दे सकता है अगर आप शहद बनाने में एवं इस मार्किट में अच्छी पकड़ बना लेते है तो आप कम सकते है | मधुमक्खी पालन कम लागत में सुरु होने वाला Business है |
मधुमक्खी पालन से होने वाले फायदे
- कम निवेश, अच्छा मुनाफा
- शहद और मोम से आय
- परागण सेवाओं से अतिरिक्त आय
- सरकारी सब्सिडी उपलब्ध
4. Business Idea पशुपालन व्यवसाय
पशुपालन एक ऐसा Business है जिससे आप लाखो रुपये महीने में कमा सकते है पशुपालन का व्यवसाय 5 सालों में बहुत बड़ा हो सकता है पशुपालन से आप डेरी फॉर्म खोल सकते है डेरी से निकलने वाले दूध की मांग हर रोज़ है |
पशुपालन से निकलने गोबर खाद भी बेचीं जाती है जिसकी कीमत्भी अच्छी मिलती है पशुपालन में आप डेयरी फार्मिंग बकरी पालन, मुर्गी पालन गाय भैस पाल कर कमाई कर सकते है | पशुपालन Business कम लागत में हो जाता है |
5. Business Idea नर्सरी व्यवसाय
नर्सरी का Business भी अछी कमाई कर के देने वाला व्यवसाय है | एक छोटी सी जगह पे भी यह किया जा सकता है | आज कल हर कोई गमले एवं अपने गार्डन में पेड़ पौधे लगन चाहता है वे पौधे नर्सरी से लेते है साथ में यह पौधे अच्छी कीमत में बेचे जा सकते है | नर्सरी के Business में देखभाल की जरूरत होती है | यह कम लागत वाला कृषि आधारित व्यवसाय है | इस व्यवसाय में पौधों का उत्पादन और बिक्री बीज उत्पादन बागवानी सेवाएं लैंडस्केपिंग इत्यादि |
महत्वपूर्ण जानकारी
अगर आप कृषि आधारित कोई भी Business करना चाहते और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार द्वारा कई साड़ी ऐसी योजनायें चलाई जाती है जिनके द्वारा लोन आसानी से मिल जाता है यह लोन कम दर में भी मिलता है | मुद्रा लोन, समूह लोन इत्यादि लोन सामिल है |
निष्कर्ष
इस लेख में कृषि आधारित Business Idea की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है इस लेख में अलग-अलग Business के बारे में बताया गया है | हम आशा करते है की यह जानकारी आपको पसंद ई होगी