fbpx

Bihar Police Constable Result 2024 बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 | बिहार पुलिस रिजल्ट जारी चेक करे

Bihar Police Constable Result 2024 : CSBC के द्वारा June 2023 में बिहार पुलिस कां स्टेबल भर्ती के लिए 21,391 पदों की नियुक्ति लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे | बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक भरे गए थे वे अभ्यर्थियों जो Bihar Police Written Exam में सामिल हुए थे और बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का बेसब्री इंतजार रहे थे अब उनका इंतजार हुआ ख़त्म, बिहार पुलिस भर्ती में सामिल हुए प्रतिभागियों के सूचित किया जाता है कि Bihar Police Constable Result घोषित कर दिया गया है |

Download Result Click Here

Bihar Police Written Exam में सामिल हुए सभी प्रतिभागी जो Written Exam में पास हुए है, वे अपना Result देख सकते है Result देखने के लिए आपको भर्ती संगठन की अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bihar.gov.in में visit करके देख सकते है | बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रतिभागियों की सुविधा के लिए हमने लेख के अंत में Download Bihar Police Constable Result 2024 की लिंक दे दी है जहा से रिजल्ट Download कर के देख सकते है |

Bihar Police Constable Result 2024

विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत पंजीकृत बैध ऑनलाइन आवेदन का विवरण

क्र. स.विवरण संख्या
1.पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन पत्र की संख्या 18,33,387
2.अभ्यर्थी द्वारा स्वयं रद्द किये गए आवेदन पत्र की संख्या 27,672
3.अपूर्ण (अधूरे) आवेदनों की संख्या 14,484
4.पूर्ण एवं भुकतान जमा करने वाले आवेदनों की संख्या 17,91,231
5.अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 3511
6.वैध आवेदनों की संख्या 17,87,720

यह भी पढ़े – Ordnance Factory Bharti ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में निकली नौकरी वेतन 21,000 हजार से 30,000 हजार रुपये

भर्ती संगठन का नाम CBSC
आर्टिकल का नाम Bihar Police Result
पदों की संख्या 21391
पदों का नाम कांस्टेबल
अधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/
Result जारी करने की तिथि 14 नवम्बर 2024

Bihar Police Constable Result kaise check kare

Police Police Constable Result Check करने के लिए हमने कुछ स्टेप बताये है जिनका अनुसरण करके चेक किया जा सकता है –

  • प्रतिभागी सबसे पहले CBSC की अधिकारिक https://csbc.bihar.gov.in/ में visit करें
  • अब वेबसाइट के होम Page पर Bihar Police के आप्शन में क्लिक करें
  • Written Examination Result for Shortlisting of Candidates for PET पर क्लिक करें
  • आपके सामने बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का PDF फॉर्मेट ओपन हो जायेगा
  • उसके बाद अपने अनुक्रमांक को PDF में खोजे

Bihar Police Vacancy Category Wise Details

Post UR EWS BC EBC BC Female SC ST Total
Police Constable 8556 2140 2570 3842 655 3400 228 21391

Bihar Police Education Qualification

पुरुष, महिला उम्मीदवार पात्र हैं। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।

Age Limit

बिहार पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई थी | Category के अनुसार आयु में छूट सम्बन्धी जानकारी के लिए बिहार पुलिस भर्ती विज्ञापन देखे |

Bihar Police Bharti Physical Eligibility

Bihar Police Physical Test Eligibility से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गई तालिका में विवरण दिया गया है Bihar Police Physical Test की जानकारी पाने के इच्छुक उम्मीदवार तालिका का विवरण ध्यान से पढ़े | अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन पढ़े |

Category Male Female
Height GEN /BC : 165 CM
EBC /SC /ST : 160 CM
All Category :155 CMS
Chest GEN /BC/EBC : 81-86 CMS
SC /ST : 79 -84 CMS
——
Running 1.6 Km In 6 Minutes 1 Km In 5 Minutes
Long Jump 4 Feet 3 Feet
Gola Fek 16 Pond (16 feet)12 Pond (12 feet)

Bihar Police Constable Result 2024

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार हुआ खतम आज अपना रिजल्ट चेक करें हम आपको बता दे हाल ही ने CSBC की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 नवम्बर 2024 को Bihar Police Constable Result जारी का दिया गया है वे प्रतिभागी जिन्होंने बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था और Written Exam में सामिल हुए थे

वे अपने अनुक्रमांक के अनुसार रिजल्ट देख सकते है जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए है वे फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लग जाये क्यों की जल्दी Bihar Police Physical Test आरंभ किया जायेगा |

Bihar Police Constable Result 2024 Important Link

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट Download Click Here.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Bihar Police Constable Result से सम्बंधित सूचना को साझा किया है ताकि बिहार पुलिस भर्ती 2023 में सामिल होए उमीदवार रिजल्ट को आसानी से देख सके साथ में हमने रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक भी लेख में दी है जिसकी मदद से प्रतिभागी एक क्लिक में रिजल्ट देख सकते है यह रिजल्ट PDF फॉर्मेट में दिया गया है | www.govtfreejobsalert.com टीम सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है |

Bihar Police Constable Bharti से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – बिहार पुलिस कांस्टेबल Written Exam का रिजल्ट कब आयेगा ?

उत्तर – बिहार पुलिस कांस्टेबल Written Exam का Result 14 नवम्बर 2024 को जारी कर दिया गया है |

प्रश्न – बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में Education Qualification क्या मांगी गई है ?

उत्तर – बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 10+2 इंटरमीडिएट Qualification क्या मांगी गई है ?

प्रश्न – बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती ला फिजिकल टेस्ट कब होगा ?

उत्तर – बिहार पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट जल्द ही लिया जायेगा क्यों की Written Exam Test के परिणाम घोषित कर दिए गए है |

Shivendra Garg

We are a news site dedicated to delivering the latest news, educational updates, job opportunities, business and commerce insights, science and technology developments, scholarship information, and news about government projects to our readers.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment