BHEL (Bharat Heavy Electrical Limited) ने 10वी ITI पास उमीदवारों के लिए Apprentice हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है | वे उम्मीदवार जो Bhel में Apprentice करना चाहते है | Online आवेदन अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2024 तक कर सकते है | हम आपको बता दे की BHEL द्वारा Apprentice के 200 पदों पर आवेदन मांगे गए है | जिन उम्मीदवारों को इस क्षेत्र में career बनाना है वे जल्द आवेदन करें | आवेदन संबधी महत्वपूर्ण जानकारी इस article के द्वारा विधिवत बताई गई है एवं आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दी गई गई |
आइये जानते है भर्ती से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –
BHEL Apprentices Vacancy Info 2024
भर्ती कर्ता का नाम – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेट
पदों के नाम – Apprentices
कुल पदों की संख्या – 200
आवेदन का प्रकार – Online
अधिकारिक वेबसाइट – http://hpep.bhel.com
BHEL भर्ती 2024 पदों का विवरण –
- फिटर – 83 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 25 पद
- मकेनिस्ट – 29 पद
- टर्नर – 22 पद
- वेल्डर – 20 पद
- कारपेंटर – 3 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मकेनिक – 10 पद
- फाउंड्री मैन – 8 पद
- Total – 200 पद
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता –
वे उमीदवार जो BHEL की इस भर्ती में रुचि रखते है एवं आवेदन करना चाहते है उनको भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक संसथान से 10वी /ITI पास होना अनिवार्य है |
आयु सीमा –
इस भर्ती में सामिल होने या आवेदन फॉर्म भरें के लिए उम्मीदवारों की आयु 01-09-2024 तक 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | एवं श्रेणी के आधार पर आयु में छूट से संबंधित जानकरी आगे दी गई है
आयु में छूट से संबंधित जानकारी –
- ST/SC के लिए 5 वर्ष
- OBC के लिए 3 वर्ष
- Pwd के लिए 10 वर्ष (with minimum 40% disability)
Bhel की भर्ती में चयन प्रक्रिया –
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन असेसमेंट टेस्ट के आधार पे किया जावेगा |
BHEL में आवेदन करने की प्रक्रिया –
BHEL की भर्ती में आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी आइये जानते है कैसे –
प्रथम चरण I
- उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले Apprenticeship पोर्टल www.lapprenticeshipindia.org में पंजीयन करना होगा
- पंजीयन के बाद अपने संबधित ट्रेड में BHEL रामचंद्रपुरम हैदराबाद पर आवेदन करें
दूसरा चरण II
- सबसे पहले Bhel हैदराबाद की वेबसाइट hpep.bhel.com में visit करें
- ट्रेड Apprentice 2024-25 की लिंक open करें Apprenticeship पजीकरण संख्या, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर से अकाउंट बनाये
- अब पजीकरण संख्या एवं पासवर्ड जन्म तिथि से लॉग इन करें
- भर्ती संगठन द्वारा मांगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें
- अब सभी दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि स्कैन करके upload करें
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें |
- प्रिंट विकल्प का चयन करके आवेदन के प्रति की एक कॉपी अवश्य ले
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 4 सितम्बर 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 सितम्बर 2024
- Admit कार्ड जारी होने की तिथि : जल्द
आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण links
BHEL Apprentices 2024 भर्ती विज्ञापन क्लिक Here
आवेदन यहाँ से करें क्लिक here
निष्कर्ष –
इस article में BHEL Apprentice भर्ती 2024 की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है | हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी आप तक पहुचते रहेगे | हम आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी |