Bank Job – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली ऑफिसर के 1511 पदों पे भर्ती वैकंसी | आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024

Bank Job में Career बनाने वालो के लिए SBI (State Bank Of India) ने ऑफिसर के 1511 पदों पे आवेदन करने का सुनेहरा अवसर प्रदान किया है | हम आपको बता दे कि SBI में Specialist Officer के पदों पे आवेदन 14 सितम्बर 2024 से भरने सुरु हो चुके है | वे जो SBI की भर्ती में रुचि एवं योग्यता रखते है,साथ ही Specialist Officer के पदों पे आवेदन करने के इच्छुक है, वे 4 अक्टूबर 2024 तक भर्ती संगठन को online आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | SBI Specialist Officer Recruitment 2024 की Vacancy से जुडी अन्य जानकारी जैसे Education Qualification, Age Limit, Salary एवं आवेदन शुल्क आदि इस article के माध्यम से बताई गई है एवं भर्ती विज्ञापन और Online Application Form की Direct Link भी दी गई है |

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Info

भर्ती संगठन का नाम – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पदों के नाम – Specialist Officer

कुल पदों की संख्या – 1511

आवेदन का प्रकार – Online

अधिकारिक वेबसाइट – https://sbi.co.in/

SBI Vacancy Details – भर्ती विवरण

S.N.Post Name Number of Post
1.Deputy Manager (Systems) – Project Management & Delivery187
2.Deputy Manager (Systems) – Infra Support & Cloud Operations412
3.Deputy Manager (Systems) – Networking Operations80
4.Deputy Manager (Systems) – IT Architect27
5.Deputy Manager (Systems) – Information Security07
6.Assistant Manager (System) (Regular Vacancies) 784
7.Assistant Manager (System) (Backlog Vacancies)14

शैक्षणिक योग्यता

SBI Specialist Officer की भर्ती में सामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान से B.E./B.Tech, MCA, M.Tech/M.Sc में प्रमाण पत्र के साथ पास होना अनिवार्य है |

आयु सीमा

SBI Recruitment 2024 में आवेदकों की आयु पदों के अनुसार निर्धारित की गई है –

  • 25 से 35 वर्ष के बीच (Post 1-5) as on 30-06-2024.
  • 21 से 30 वर्ष के बीच (Post 6,7) as on 30-06-2024.

आवेदन शुल्क

  • Gen/OBC Category : 750/- रुपये
  • SC/ ST and Pwd Category : 0/-

वेतन विवरण

जिन उम्मीदवारों का चयन जिस पद पर सफलता पूर्वक किया जावेगा उनको पदानुसार Rs. 64820 – 93960/- (Post 1-5), Rs. 48480 – 85920/- (Post 6,7) Per Month from SBI

भर्ती प्रक्रिया

SBI Specialist Officer का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जावेगा | अधिक जानकारी भर्ती विज्ञापन से पढ़े |

How To Apply For SBI Specialist Officer Vacancy – आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले https://bank.sbi/web/careers/current-openings में जाये
  • उसके बाद नीचे स्क्रोल करे संबधित विज्ञापन कर क्लिक करें
  • भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़े
  • अब Apply Online की बटन कर क्लिक करें
  • जैसे Apply online पे क्लिक करेगे एक new tab open हो जायेगा
  • आपके लेफ्ट हैण्ड साइड पर Login if already Registered का आप्शन होगा और राईट हैण्ड साइड पर Click For New Registration का आप्शन होगा |
  • अगर आप का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो Click For New Registration पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन करें
  • अब प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और बनाने गए पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें
  • जैसे ही लॉग इन करेगे आपके सामने SBI Specialist Officer Application Form open हो जायेगा
  • अब फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
  • फोटो, हस्ताक्षर, एवं अन्य प्रमाण पर upload करें (साइज़ के अनुसार)
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार जाँच ले
  • फाइनल सबमिट के आप्शन कर क्लिक करें
  • अब श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करें
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य ले

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 14 सितम्बर 2024
आवेदन की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर 2024

महत्वपूर्ण links. Click Here

Download SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Notification Click Here
Online Application Link Click Here
Admit Card Upload Soon
Result ……….

निष्कर्ष

SBI Specialist Officer Recruitment 2024 के इस लेख में भर्ती से जुडी सभी जानकारी Cover की गई है | हम उम्मीद करते है की जानकारी आपको पसंद आई होगी | इसी प्रकार कि भर्ती से या नौकरी से जुडी अन्य जानकारी हमारे द्वारा साझा की जाती है |

.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top