Free Me Pan Card Kaise Banaye – घर बैठे मोबाइल फ़ोन से बनाये 5 मिनिट में पैन कार्ड

आज हम इस लेख में Free me Pan Card Kaise Banaye के बारे में विस्तार से बतायेगे जैसा की आप सभी जानते है, की पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो की बैंक में खाता खुलवाने एवं लोन सम्बन्धी कामो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | पैन कार्ड एक आयकर विभाग द्वारा

प्रदान किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर (यूनिक पहचान पत्र) है, इस कार्ड को किसी भी तरह के वित्तीय लेन देन के लेखा के लिए बहुत जरूरी माना गया है। अगर आप भी पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़ें क्योंकि मैंने आपको इस आर्टिकल में पैन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की है।

हम आज आपको घर बैठे 5 मिनिट्स ने pan Card बनाने का तरीका बताने वाले है, जिसे हम Instant E- Pan कहते है | Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जान लेते है, आखिर Instant Pan Card बनाने के कौन से दस्तावेज लगेगे –

instant E- Pan Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Instant E- Pan Card कैसे बनाये ?

जैसा की आप सभी जानते है कि अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते है या Loan लेने जाते है तो विभाग आपसे आधार Card, Pan Card और पासपोर्ट साइज़ फोटो मांगता है | हमारे पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज होते है पर तुरंत में Pan Card नहीं होता है | ऐसे में हमारा काम रुक जाता है आज हम आपको Pan Card बनाने की आसान सी विधि बताने वाले है जिससे आप को तुरंत या 12 घंटे के अंदर Pan कार्ड प्राप्त हो जायेगा और आपका काम नहीं रुकेगा |

  • pan Card के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में google पे e-Filing type करें
  • अब सबसे पहले वाली लिंक पे क्लिक करें नीचे image में बताया गया है |
  • जैसे ही आप पहली लिंक पे क्लिक करेगे आपके सामने Income Tax Department की वेबसाइट open हो जाएगी नीचे दी गई image की तरह
  • उसके बाद आपको Quick Links वाले Section में Instant E-PAN का आप्शन में क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा कुछ इस प्रकार से
  • अब आपको Get New e-Pan पे क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने Get New e-Pan का सेक्शन Open हो जायेगा
  • आब आधार नंबर दर्ज/प्रविष्ट करें और I Conform That को चेक करें
  • अब Continue के आप्शन पर क्लिक करें
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा
  • अब OTP दर्ज करें
  • और सत्यापित करें
  • अब आपको स्क्रीन पर एक मेसेज Show हो जिस पर लिख होगा की आपकी प्रक्रिया सफल रही
  • अब आप अपने Pan Card को डाउनलोड कर सकते है |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक pan Card बनाने के तरीके के बारे में बयाता है ताकि आप आसानी से Pan Card बना सके | हम आशा करते है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में विजिट करते रहे |

Leave a Comment