Sahara Refund Resubmission New : 33000 निवेशको को मिलेगा पैसा वापस, कैसे करना होगा फिर से आवेदन

सहारा इंडिया परिवार ग्रुप में भारत देश के करोड़ों लोगो का पैसा फंसा हुआ है, जिन नेवेशकों ने अपना पैसा सहारा इंडिया में निवेश किया था और अपना भविष शुरक्षित सोच रखा था अब वे निवेशक अपने निवेश किये हुए पैसे को ले कर बहुत चिंतित है | एक समय जब सहारा इंडिया में लेन देन बंद हुआ अर्थात सहारा इंडिया पूरी तरह से बंद हुआ तो निवेशक पूरी तरह से घबरा गए की उनके निवेश किये गए पैसों का क्या होगा | बहुत सारे सवाल उठने लगे वे सोचने लगे की क्या हमारा पैसा डूब गया |

सहारा इंडिया में करोडो निवेशकों के निवेश किये गए पैसे पूरी तरह से फंस गए थे | जैसे की आप सभी जानते है की निवेश किये गए पैसे सहारा एजेंट द्वारा ही कराये जाते थे अर्थात सहारा एजेंट लोगो को सहारा की नीतियों को बताते जैसे अच्छा रिटर्न, सहारा इंडिया का इतना बड़ा नेटवर्क, विश्वासपूर्ण निवेश इत्यादि | सहारा इंडिया में सभी प्रकार के लोगों ने निवेश किया था जैसे, गरीब, दिहाड़ी मजदूर, नौकरी पेशे वाला, छोटे व्यवसायी इन सभी की जमा पूँजी अभी भी सहारा इंडिया में फंसी हुई है |

सहारा इंडिया में निवेशकों के द्वारा निवेश की गई पूँजी रिफंड होगी या नहीं यह बात सम्पूर्ण भारत में चर्चा का विषय बन गयी लोग तरह -राहत की बाते करने लगे सहारा इंडिया के निवेश अब भी उम्मीद लगाये बैठे थे की हमारी जमा की गई पूँजी रिफंड होगी | Sahara India Refund मुद्दा अब केंद्र सरकार तक पहुच गया था ऐसे में केद्र सरकार ने सभी सहारा इंडिया निवेशको को आश्वाशन दिया की जमा पूँजी रिफंड की जाएगी

केंद्र सरकार ने सहारा इंडिया ने फंसे निवेशको के पैसे को लेकर विचार विमर्श किया और केन्द्रीय मंत्री श्रीअमित शाह जी द्वारा 18 जुलाई 2023 को Sahara Refund Portal लांच किया | हम आपको बता दे की सहारा निवेश इस पोर्टल Sahara Refund Portal (CRCS) के माध्यम से Sahara मे अपने द्वारा निवेश की गई पूँजी का प्रमाण प्रस्तुत कर के निवेश की गई पूँजी को का दावा करे | Sahara Refund Portal में बताया गया है

सभी दावों की जाँच के बाद 45 दिन के अंदर आपको सूचित किया जायेगा की आपके द्वारा प्रस्तुत दावे की जाँच कर ली गई है आपका दावा सही है तो 10000/- रुपये की राशि रिफंड की जाएगी | अगर आपके दावे में कुछ त्रुटी पाई गई आपके दावे को रद्द कर दिया गया है उसके बाद आप फिर से दावा प्रस्तुत करें |

Sahara Refund Portal में करोड़ों निवेशकों ने अपनी जमा पूँजी Refund हेतु दावा प्रस्तुत किया था पर कुछ ही निवेशकों के पैसे 10000/- किस राशि के रूप में प्राप्त हुए है | अधिकतर दावों को रद्द कर दिया गया था |

अब Sahara Refund Portal में Resubmission New की प्रक्रिया चालू हो चुकी है | ऐसे में जिन निवेशकों के दावे में त्रुटी पाई गई है वे अब दोबारा से दावा प्रस्तुत कर सकते है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों को 10000/- रुपये की जगह 50000/- हजार रुपये की पहली राशि रिफंड की जाएगी |

Sahara Group को Supreme Court का Order

सुप्रीम कोर्ट ने Sahara Group को फटकार लगाते हुए कहा है कि Sahara निवेशकों का पैसा Refund करने में देरी न करें और ये भी कहा है, कि सहारा निवेशको का पैसा सहारा ग्रुप अपनी संपत्ति बेच कर अदा करें | सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की संपत्ति की सूची मांगी थी उसके आधार पर सहारा ग्रुप की संपत्ति बेच कर 10000/ करोड़ रुपये जमा किये जा सकते है | और इस जमा पूँजी से सभी सहारा ग्रुप के निवेशकों का पैसा लौटाया जा सकता है |

Sahara Refund Resubmission New Start

हम आपको बता दे की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में Sahara Refund की राशि 10000/- रुपये से 50000/- तक बढ़ा दी गई है| जिन सहारा निवेशकों ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है वे अपने दस्तावेजों के साथ Sahara Refund Portal में दावा प्रस्तुत कर सकते है | एवं वे निवेशक जो दावा प्रस्तुत कर चुके है वे अपने दावे की स्थिति की जाँच करें और दावे में पाई गई त्रुटी को जांचे और शुधार करें एवं Sahara Refund Resubmission की प्रक्रिया को पूर्ण करें |

Sahara Refund Online Claim Process –

  • Sahara Refund हेतु क्लेम करने के लिए सहारा निवेशकों को सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ में जाना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने सहारा रिफंड का अधिकारिक पोर्टल open हो जायेगा सहारा रिफंड पोर्टल के होम पेज पर मनु बार में Depositor Registration पे क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक new interface open हो जायेगा जहाँ पर Depositor के आधार कार्ड का आखरी के 4 नंबर प्रविष्ट करने होगे
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं कैप्चा भरें
  • Get OTP के बटन पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP verify करें
  • अब आपके सामने एक new interface open हो जायेगा
  • अब आपको 6 चरणों में क्लेम करना होगा
  • सबसे पहले UIDAI Declaration को कन्फर्म करना होगा
  • उसके बाद Personal Details प्रविष्ट करना होगा
  • अब क्लेम डिटेल्स देना होगा प्रमाण के साथ जैसे सहारा सदस्य होने का प्रमाण
  • अब Generate Form करना होगा
  • फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म में एक फोटो, एवं हस्ताक्षर करके स्कैन करें
  • अब Upload Document करने होगे
  • अब क्लेम फॉर्म को सबमिट करें
  • अब अंत में Receipt प्राप्त करें यह Receipt सम्भाल का रखे

Sahara Refund Resubmission Process

सहारा रिफंड Resubmission Process के लिए निवेशकों के सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ में जाना होगा अब होम पेज पर मनु बार में Resubmission new के आप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने Resubmission वाला पेज open हो जायेगा अब Resubmission Login पे क्लिक करें अब Acknowledgment Receipt नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें validate के आप्शन पे क्लिक करें अब आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP दर्ज करें उसके बाद आधार नंबर से verify करें | अब आपके सामने new interface open हो जायेगा | उसके बाद आपके द्वारा first Time क्लेम किया गया था tab का विवरण दर्ज होगा उसे एक बार जाँच ले और शुधर कर ले | अब दोबारा Resubmission Generate फॉर्म को Download करके Photo हस्ताक्षर करके upload करें साथ में दावे पे नोटरी करवा के upload करें |

निष्कर्ष

लेख में सहारा refund से जुडी जानकारी दी गई है एवं Resubmission कैसे करें इत्यादि बताया गया है |

Leave a Comment