किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन संबंधित सम्पूर्ण जानकारी
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश ने सूचना जारी की है कि अपने खेत की मिटटी परीक्षण हेतु सभी किसान भाई आवेदन कर सकते है | मिटटी परीक्षण के लिए आवेदन हेतु आवेदको को अपने नजदीकी MPOLINE किस्योस्क जा के या खुद से https://www.mponline.gov.in/portal/ वेबसाइट में visit करके आवेदन कर सकते है |
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसान कल्याण तथा विकास विभाग मध्य प्रदेश ने मृदा परीक्षण करने हेतु अधिसूचना जारी की है | सभी किसान भाइयों को जागरुक हो कर मिटटी का परीक्षा अवश्य करना चाहिए ताकि मिटटी की उर्वरा शक्ति एवं मिटटी में पोषक तत्वों की कमी का पता लगाया जा सके |
मिटटी परीक्षण क्यों जरूरी है ?
मिटटी में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की कमी एवं उर्वरा शक्ति का पता लगाने हेतु मिटटी परीक्षण करना आवश्यक है | सालो साल तक किसान बिना मिटटी परीक्षण के खेती करते रहते है, इस कारण से फसल पैदावार में कमी बनी रहती है, क्युकी किसान को पता ही नहीं चलता की खेत की मिटटी में उर्वरा शक्ति कितनी है किन चीजो की कमी है, जब किसानो को पता चल जाता है
कि मिटटी में क्या कमी है जिस कारण से पैदावार में कमी हो रही है | इसलिए मिटटी का परीक्षण अवश्य कराना चाहिए | राज्य सरकार इसके लिये हर साल आवेदन जारी करती है की किसान मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन कर के मिटटी का परीक्षण कराएँ |
मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन कैसे करें ?
मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक पोर्टल www.mponline.gov.in में जाये उसके बाद नवीतम सूचनाओं के पटल पट किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन के आप्शन पर क्लिक करें | अब आप एक new page (किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग) पर पहुच जायेगे जहा पर मिटटी परीक्षण प्रयोगशाला के लिए आवेदन करें लिखा हुआ दिखेगा साथ में आपको 6 आप्शन देखने को मिलेगे पहला युवा उद्धमी दूसरा कृषि से सम्बद्ध संस्थाएं तीसरा आप्शन आवेदन की स्थिति जाने चौथा रूल बुक पांचवा यूजर मैनुअल छठवा आप्शन अधूरा आवेदन पूरा करें |आवेदन करने के लिए युवा उधमी के आप्शन पे क्लिक करें और आगे बढे अब आपके सामने आवेदन फॉर्म open हो जायेगा | आवेदन में मांगी गई जानकारी को भरें |
आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ
मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन 4 अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 ही स्वीकार किये जावेगे | किसान भी अपने खेत की मिटटी का तुरंत परीक्षण हेतु आवेदन फॉर्म जमा करें |
मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन शुल्क
मिटटी परीक्षण हेतु आवेदन शुल्क 300/- रुपये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा निर्धारित
आवेदन से सम्बन्धित लिंक
मिटटी परीक्षण के आवेदन हेतु Application लिंक | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
निष्कर्ष
इस लेख में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मिटटी परीक्षण के आवेदन से जुडी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है | हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी |